विकास शुल्क बढ़ोतरी वापिस लेना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्य सरकार द्वारा शहरी विकास शुल्क वापिस लिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने इसे नागरिकों को राहत देने वाला कदम बताते हुए कहा कि इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से बात करके जनता के हित में यह विकास शुल्क वापिस लेने की मांग की थी, जिसे स्वीकार करके सरकार ने जनता को राहत दी है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा लोक हितैषी निर्णय लिए हैं। जनता की हर समस्या सुनना व उसका समाधान करना सरकार व संगठन अपना कर्तव्य समझते हैं और इसी पर चलते हुए सरकार ने शहरी विकास शुल्क वापिस लेकर नागरिकों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास शुल्क की बढ़ोतरी वापिस लेने के बाद शहरी निकायों में विकास शुल्क की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि विकास शुल्क में बढ़ोतरी करके जनता पर बोझ डालने का सरकार की कोई इरादा नहीं था बल्कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में विकास शुल्क समय-समय पर आवश्यकता अनुसार संशोधित किया जाता है। विकास शुल्क के माध्यम से प्राप्त होने वाले राजस्व को उसी क्षेत्र के विकास पर खर्च किया जाता है। हर क्षेत्र का कलेक्टर रेट वहां की जमीन की भौगोलिक स्थिति एवं मूल्य सूचकांक के अनुसार अलग होता है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने विकास शुल्क में बढ़ोतरी बारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्री डा. कमल गुप्ता से बात करने पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का आभार जताया और कहा कि सरकार के फैसले से नागरिकों ने राहत महसूस की है।