जलभराव तथा कीट हमलों से हुए फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने 172 करोड़ 32 लाख 21 हजार रुपये की मुआवजा राशि जारी : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राज्य सरकार द्वारा खरीफ-2021 के दौरान जिले में भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से हुए फसलों के नुकसान की एवज में जिले के लिए 172 करोड़ 32 लाख 21 हजार रुपये की मुआवजा राशि जारी की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में 28 फरवरी तक हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीफ-2021 के दौरान जिले के 198 गांवों में 2 लाख 9 हजार 880 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी। उन्होंने मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में रबी-2022 सीजन के दौरान फसलों में हुए नुकसान के आकलन के लिए गिरदावरी का कार्य भी जल्द पूरा कर रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरूआत की गई है। किसान अपनी फसलों की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। किसान पोर्टल पर 28 फरवरी तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।