51 हजार 588 व्यक्तियों को 61 करोड़ 78 लाख 4 हजार 729 रुपये का चिकित्सीय लाभ दिया गया

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 51 हजार 588 व्यक्तियों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। योजना के तहत 61 करोड़ 78 लाख 4 हजार 729 रुपये की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं रोगियों को प्रदत्त की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि गरीबी से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं चिन्हित परिवारों को नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित व्यक्ति का जन आरोग्य कार्ड होना आवश्यक है। योजना के तहत जिले में 2 लाख 27 हजार 827 व्यक्तियों के जन आरोग्य कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न 58 निजी एवं चिकित्सा संस्थानों में योजना के तहत रोगियों का मुफ्त उपचार किया जा रहा है।