रैडक्रॉस सोसायटी में 16 व्यक्तियों को दिया नि:शुल्क प्रशिक्षण

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 16 व्यक्तियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सडक़ सुरक्षा एवं नशामुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला ने बताया कि उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण, रक्तदान शिविरों का आयोजन, मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का विद्यालय, दृष्टिबाधितार्थ दिव्यांगों का विद्यालय, फिजियोथैरेपी केंद्र तथा जिला विकलांग (दिव्यांग) केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। दृष्टिबाधितार्थ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नि:शुल्क होस्टल की सुविधा तथा नि:शुल्क सामान भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग लाईसैंस के लिए प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ऑनलाईन व ऑफलाईन करवाया जाता है। प्रिचालक लाईसैंस के लिए पहले रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा तथा प्रशिक्षण ऑफलाईन दिया जाएगा।
सहायक सचिव सुरेंद्र श्योराण ने प्रशिक्षणार्थियों को रोड सेफ्टी तथा नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कुलदीप व पूनम शर्मा सहायक, विपिन कुमार, लिपिक सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।