हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के किसानों का आह्वान किया है कि वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं।
वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसीएस डॉक्टर सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। किसान अपने खेत में फसलों की बिजाई करें या ना करें, फसलें एमएसपी पर बेचे या ना बेचे, लेकिन फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने हेतु किसानों को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। फसलों का पंजीकरण करने के साथ-साथ फसलों का सत्यापन भी करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह योजना 26 फरवरी से आरंभ की जाएगी।
विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने उपायुक्त को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसल सत्यापन, फसल अवशेष प्रबंधन सहित विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, कुस्तुब इरूकुला, गोपीराम सांगवान, प्रवीण मंडल, नवीन राठी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।