हनुमानगढ़, महेंद्र सिंह: पाकिस्तान क्षेत्र से आ रही गर्म हवा के कारण राजस्थान में दिन तेजी से गर्म होने लगे हैं। कल राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हुआ। इस कारण पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जालोर जिलों शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। सबसे गर्म दिन बाड़मेर का रहा जहां का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो पिछले 3 साल में फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा हो रहा है।
सीकर, हनुमानगढ़ को छोड़ शेष सभी शहरों में रात का तापमान डबल डिजिट में पहुंच गया। सबसे ठंडी रात सीकर जिले में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर, जैसलमेर, फतेहपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। इन शहरों में अब सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया।
19 शहरों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राजस्थान के 33 शहरों में से 19 में कल दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पश्चिमी राजस्थान के जिलों के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, गंगानगर, चूरू, बूंदी, कोटा और झुंझुनूं में भी कल दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, बारां, सवाई माधोपुर, करौली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
आज चल सकती है आंधी
जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो आज राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में धूलभरी आंधी चल सकती है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ये धूलभरी आंधी जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में चल सकती है, जिसकी स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना है।