हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए समय-समय पर लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आगामी 12 मार्च को न्यायिक परिसर हिसार एवं उप मंडल परिसर हांसी में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि लोक अदालत में वैवाहिक पारिवारिक विवाद आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, श्रम विवाद, कामगार की क्षतिपूर्ति विवाद, बैंक रिकवरी मामले, हाउसिंग बोर्ड, क्लीयरेंस, हाउसिंग फाइनेंस मामले, पेंशन मामले, उपभोक्ता शिकायत मामले, बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, हाउस टैक्स, दीवानी मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है, उसे भी आपसी समझौते से निपटाया जा सकता है। ऐसे मामलों में नागरिक तुरंत अपने नजदीकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें, ताकि विवाद को लोक अदालत में निपटाने के लिए आगामी कार्यवाही की जा सके।