अवैध निर्माण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार की नई डेवलपमेंट चार्ज नीति : सचिन जैन

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः बीते दिन हरियाणा सरकार जारी डेवलपमेंट चार्ज को लेकर जारी किए गए सर्कुलर पर सम्पूर्ण हरियाणा में राजनीति गरमाई हुई है और विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
इसी विषय पर आप नेता सचिन जैन ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए डेवलपमेंट चार्ज आम आदमी की रीढ़ तोड़ने का काम करेगा और बड़े लोगो को फायदा पहुंचाने का काम करेगा, सरकार द्वारा एक दम से 5% डेवलपमेंट चार्ज बढ़ाना लोगो को व सरकार को नुकसान पहुंचाने वाला है।
जैन ने कहा कि उक्त नीति से प्रदेश में अवैध निर्माण बढ़ेंगे और जिसके भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा, यह जग जाहिर है कि लोग चार्जेस के डर कर पहले भी नक्शा पास करवाने से बचते थे और जिसके एवज में अधिकारी उनसे अप्रत्यक्ष रूप से पैसा ऐंठते थे और अब तो चूंकि चार्जेस लगभग 3 से 4 गुना तक बढ़ जायेंगे तो ऐसे में लोगो की जेब पर और भार पड़ेगा और लोग चार्जेस से बचने के लिए अन्य रास्ते चुनेंगे।
जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी इस सर्कुलर के संवैधिंक पक्ष भी देख रही है कि यह सर्कुलर कानूनी रूप से लागू भी हो सकता है या यह लोगो के उपर तानाशाही रूप से थोपा जा रहा है क्योंकि किसी भी नए कानून को विधान परिषद लागू या संशोधित करती है अधिकारी नहीं।
अंत में जैन ने कहा कि उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नगर निकाय मंत्री इस सर्कुलर को वापिस ले और साथ ही 100 गज तक के मकान को डेवलपमेंट चार्ज से छूट दी जाए ताकि लोगो को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।