हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा हरियाणा कला परिषद के तत्वाधान में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु निष्पादन कला एवं दृश्य कला के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राज्य के 6 मंडल अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक तथा करनाल में आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के लिए निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनों के लिए मापदंड निर्धारित किए गए है। निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रतिभागी हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आयु वर्ग के लिए तीन श्रेणियां 8 से 16 वर्ष, 16 से 36 वर्ष तथा 36 से अधिक आयु वर्ग की श्रेणियां बनाई गई हैं। मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में आवेदन हेतु दल का लीडर/कलाकार अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले कलाकारों का विवरण, कला तथा शीर्षक सहित ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail.com पर या डाक के माध्यम से 28 फरवरी तक भेजे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 0172-27938-96, 0172-2793897 व 0172-2793877 या पर संपर्क किया जा सकता है।