मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 15 मार्च को प्रतियोगिता आयोजित होगी : जिला निर्वाचन अधिकारी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेरा वोट मेरा भविष्य-एक बोट की ताकत विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गीत, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, वीडियो तथा स्लोगन की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। इन प्रतियोगिताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी  https://ecisveep.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रतियोगिताओं की अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसकी अधिकतम राशि 2 लाख रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने देश में चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता स्तर को परखा जाएगा। इस प्रतियोगिता के तीन स्तर होंगे। सभी प्रतिभागियों को तीनो स्तर पूरा करने उपरांत ई-प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागी उपरोक्त विषय पर अपने शब्दों से ऐसे स्लोगन तैयार करें, जिससे दूसरा व्यक्ति प्रेरित हो सके। गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी उपरोक्त विषय में गीत तैयार करके प्रस्तुत कर सकता है, जिसकी अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी कैमरे से जुड़े व्यक्तियों को भारतीय चुनाव के बारे में वीडियो प्रस्तुत करके जागरूक करना है। महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों व पहली बार मतदान करने वालों द्वारा मतदान के महत्व विषय पर भी वीडियो तैयार किया जा सकता है। पोस्टर प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति पोस्टर तैयार कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं की तीन श्रेणियां होंगी।
उन्होंने बताया कि संस्थान श्रेणी में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय शामिल होंगे। पेशेवर श्रेणी में वह व्यक्ति शामिल होंगे, जिनकी आजीविका का साधन वीडियो बनाना, पोस्टर बनाना, गीत बनाना शामिल होंगे। शौकिन श्रेणी में वह व्यक्ति शामिल होंगे, जो वीडियो बनाना, पोस्टर बनाना व गीत गाना आदि उनके शोक है, परंतु उनकी इससे कोई आय प्राप्त नहीं होती। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों द्वारा स्वयं को पंजीकृत करना होगा।