हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग/हरेडा द्वारा बिजली खपत को कम करने तथा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से अपने-अपने कार्यालय कैंपस, औद्योगिक, राजकीय संस्थागत, वाणिज्यिक, समूह आवासीय द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने तथा ऊर्जा का सही तकनीक से प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मैगावाट से अधिक क्षमता के औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों के ऊर्जा संरक्षण में प्रथम पात्र को मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। जिनका ग्रिड से कनेक्टिड लोड 100 किलोवाट से एक मैगावाट है, उन्हें पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकारी भवन व ऐसे कार्यालय जिनका कनेक्टिड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट है उन्हें 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 22 फवरी तक कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट https://hareda.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।