सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी चेन्नई की तर्ज पर होगा जिला पुस्तकालय का निर्माण : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी चेन्नई की तर्ज पर हिसार में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जिला पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। एसई ऑपरेशन सर्कल कार्यालय परिसर में लगभग 3 एकड़ भूखंड पर बनने वाले पुस्तकालय के निर्माण को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पुस्तकालय निर्माण से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए आर्ट एंड कल्चर ऑडिटोरियम, ओपन एयर लाइब्रेरी, स्विमिंग पुल, प्रशिक्षण केंद्र तथा अध्ययन कक्ष की स्थापना की जाएगी। पुस्तकालय में दैनिक समाचार पत्रों, मैगजीन तथा सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक विषयों सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की व्यवस्था होगी। पुस्तकालय में अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस अवसर पर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय, कार्यकारी अभियंता भीमसेन, अनिल कुमार, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष हरिश चंद्र, ललित कुमार, पटवारी राजबीर सिंह, हेमंत कुमार सैनी सहित निगम के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।