हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष की खरीफ फसल का मुआवजा जारी करने का स्वागत करते हुए सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की फसलें खराब होने पर उन्हें राहत प्रदान करते हुए मुआवजा राशि जारी की है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले वर्ष की खरीफ फसल का मुआवजा किसानों के खाते में भेजने की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों के किसानों के खातों में 561 करोड़ रुपये की यह मुआवजा राशि भेजी है जिसमें हिसार जिले को 172.32 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन लाभांवित जिलों में पलवल, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, गुरुग्राम, नूंह, सिरसा, सोनीपत, करनाल, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी जिले शामिल है। सरकार के निर्णय अनुसार राज्य के कुल 866 गांवों के 8 लाख 95 हजार 712 किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित करने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 28 फरवरी तक सभी किसानों के खाते में यह राशि पहुंच जानी चाहिए।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राज्य सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह से सजग है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने विभिन्न आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत राशि दी है वहीं किसानों को उनकी फसलों के उचित व अन्य प्रदेशों के मुकाबले सबसे ज्यादा भाव देने का काम भी हरियाणा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। सरकार की इसी नीति पर चलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं ताकि कोई भी किसान योजनाओं से वंचित न रहे।