उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा द्वारा सूरतगढ-बीकानेर खण्ड का वार्षिक निरीक्षण

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 18.02.22 को सूरतगढ-बीकानेर खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया।
        महाप्रबंधक महोदय स्पेशल ट्रेन से बीकानेर पहुंचे, जहां श्री राजीव श्रीवास्तव मंडल रेल प्रबंधक, उ.प.रे,बीकानेर ने उनकी आगवानी की। यहां से महाप्रबंधक महोदय सूरतगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए।
            महाप्रबंधक महोदय ने सूरतगढ स्टेशन पर रेलवे स्टेशन, रनिंग रूम व क्रू-लॉबी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षा से संबंधित, रनिंग स्टाफ की जानकारी एक जगह उपलब्धता के लिए ऑनलाईन सिस्टम का उद्घाटन किया। इस प्रणाली में क्यू आर कोड स्कैन करने पर एक ड्राईव खुलती है, जिसमें संरक्षा से संबंधित सर्कुलर इत्यादि फाईलें इत्यादि के साथ रनिंग स्टाफ की जानकारी भी इसमें मिल जाती है। इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड के नीचे एक लिंक भी  होता है, इससे मोबाईल में भी ये ड्राईव खोल सकते हैं।
महाप्रबंधक महोदय ने पिपेरन व बिरधवाल के मध्य मेजर ब्रिज, एसईजे व कर्व का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा बिरधवाल में रेलवे स्टेेशन, प्वाईंट, क्रॉसिंग तथा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। राजियासर व अरजनसर के मध्य अंडरब्रिज, महाजन रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, लूनकरणसर स्टेशन, जगदेववाला स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया एवं कार्यरत कर्मचारियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनको बेहतर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान महाजन व लूनकरणसर तक स्पीड ट्रायल किया।  महाप्रबंधक महोदय ने लूनकरणसर व दुलमेरा के मध्य गैंग का निरीक्षण किया व कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में तथा समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सूरतगढ से बीकानेर का विंडो निरीक्षण भी किया एवं अन्त बीकानेर स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
वार्षिक निरीक्षण में इस रेलखंड के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, मान्यता प्राप्त युनियनों के प्रतिनिधियों एवं प्रेस-मीडिया से मुलाकात कर उनके द्वारा रेलवे से संबंधित मांगों व समस्या‍ओं की जानकारी एवं ज्ञापन लेकर उनके समाधान का आश्वासन दिया ।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री राजीव श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक-बीकानेर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, बीकानेर मण्डल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।