मोहल्ला कमेटियां बनाकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे - महापौर गौतम सरदाना

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः नगर निगम स्थित मुख्य सभागार में शुक्रवार को स्वच्छता को लेकर महापौर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में पार्षदों, बांड एंबेसडर व सफाई शाखा के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक का संचालन निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना, चीफ इंजीनियर रामजीलाल, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई कर्मपाल, कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल, सचिव राहुल आदि मौजूद रहे। सभी पार्षदों ने पॉलिथीन को बैन करने को लेकर चलाये जा रहे निगम प्रशासन के अभियान का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश भर में कार्य हो रहा है। आज देश मे स्वच्छता की अलख जगी है। हमारा कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि निकाय मंत्री हमारे शहर के है तो हमारा शहर स्वच्छता में प्रदेश व देश भर में पहले स्थान होना चाहिये। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि स्वच्छता को लेकर पार्षदों, ब्रांड एंबेसडर, अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा। खुशी की बात है आज सभी ने मिलकर एक पहल की है। हमें सभी वार्डों में मोहल्ला कमेटियों का गठन करने की जरूरत है, जो मोहल्ले में स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाये। अधिकारी एक - एक वार्ड गोद ले और पार्षदों के साथ मिलकर वार्डों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करें। इसके साथ ही संस्थाओं के सहयोग से पॉलीथिन बंद करवाने का कार्य करें। महापौर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड की सफाई को लेकर एक मोबाइल शिकायत नंबर जारी किया जाये। भले ही अधिकारी बदल जाये, लेकिन उस वार्ड का मोबाइल शिकायत नंबर वहीं रहना चाहिये। जिससे आमजन को सफाई के लिये शिकायत करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्वच्छता एक गंभीर विषय है और गंभीरता के साथ इस पर कार्य करने की जरूरत है। नगर निगम का मुख्य कार्य सफाई का है और निगम प्रशासन सफाई का कार्य निरंतर करता है। शहर को स्वच्छ व सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए सफाई के अलावा कचरे के सेग्रीगेशन व पॉलीथिन बैन को लेकर कार्य करने की जरूरत है। निगमायुक्त ने कहा कि पार्षदों, ब्रांड एंबेसडर और अधिकारियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। तभी सेग्रीगेशन और पॉलीथिन बैन करने की कामयाबी मिल सकती है। पॉलीथिन मुक्त हिसार बनाने के लिये सभी को राजनीति करने की बजाय मिलकर काम करने की जरूरत है।
ब्रांड एंबेसडर ने यह दिये सुझाव
- शादी व रस्म पगडी व अन्य कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतया बैन हो। संस्थाएं बर्तन उपलब्ध करवाये।
- सड़कों पर कोई मलबा न डाले। यह सुनिश्चित किया जाये, यदि कोई डालता है तो जुर्माना किया जाये।
- शहर में हरे चारे के लिये ट्राली लगाई जाये। जिसमें टाल से दान किया हुआ हरा चारा सीधे लेकर गोअभ्यारण्य ढंडूर गायों के लिये भेजा जाये।
- नगर निगम प्रशासन जुर्माना व जागरूकता कार्यक्रम दोनों साथ साथ चलाये। 15 दिन पश्चात रिव्यू बैठक जरूर बुलाई जाये।
- रैक पीकर, कैटरिंग व बैंकवेट हॉल वालों के साथ बैठक की जाये।
- स्कूलों में कंपोस्टिंग वर्कशाप हो। वेस्ट मैनेजमेंट को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाये।
- स्वच्छता को लेकर कॉल टयून बनाई जाये।
पार्षदों ने यह दिये सुझाव
- डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिये आने वाली गाड़ी में गीला सूखा कचरा अलग लिया जाता है। गायों को रोटी देने के लिये पीछे एक बॉक्स लगाया जाये।
- शाम के समय मुख्य बाजारों में कूड़ा गाड़ियां उठाये।
- लोगों को कंपोस्टिंग के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि वार्डों में कंपोस्टिंग प्लांट लगाये जा सके।
- डंपिंग प्वाइंट जहां पर कच्चे है, वहां पर पौधरोपण किया जाये।
- एक वार्ड के एक मोहल्ले में पार्षद, अधिकारी व संस्थाएं मिलकर सेग्रीगेशन के प्रति जागरूक करें।
- मुख्य कचरा प्वाइट को साफ कर पार्षदों के साथ दरोगा सात दिन बैठकर मॉनिटरिंग करें।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में पार्षद प्रीतम सैनी, मनोहर लाल, पिंकी शर्मा, भूप सिंह रोहिल्ला,अनिल जैन, जगमोहन मित्तल, शालू दीवान, कविता केडिया, जय प्रकाश, अमित ग्रोवर, डा महेंद्र जुनेजा, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, मनोनीत पार्षद उदयवीर सिंह मिंटू व ब्रांड एंबेसडर राकेश अग्रवाल, पंकज चड्ढा, सुनीता मेहतानी, सुनीता रहेजा, सुशील खरींटा, हरि सिंह, सत्यकाम आर्य, सीएसआइ सुभाष सैनी, एएसआइ सुरेंद्र हुड्डा, संदीप कुमार, कपिल, कमल, राहुल, सीटीएल जसबीर कुंडू, एपीओ सतेंद्र यदुवंशी आदि मौजूद रहे।