सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा 192 गांवों के 1 लाख 22 हजार 741 प्रॉपर्टी कार्ड बनाए गए

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को ग्राम सभाओं की बैठकों में दर्ज की गई आपत्तियों का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में वित्तायुक्त पीके दास की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित कार्यों का निपटारा शीघ्र करना सुनिश्चित करें। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलवाने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा प्रॉपर्टी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत जिले के 192 गांवों के 1 लाख 22 हजार 741 व्यक्तियों के प्रॉपर्टी कार्ड बना दिए गए हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों के नागरिकों के लिए यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत संबंधित नागरिक अपने कार्यों के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए राजस्व व विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, अधीक्षक कृष्ण कुमार, जगदीश चंद्र सहित विभिन्न खंडों के एसईपीओ भी उपस्थित थे।