हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने पंजाब चुनाव के बाद यूपी, बिहार व दिल्लीवासियों को पंजाब से खदेडऩे की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर पंजाब मुख्यमंत्री ने अपना व कांग्रेस का असली चेहरा उजागर किया है।
कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने कहा कि पूरा देश एक है और देश के नागरिक संविधान के दायरे में रहकर कहीं भी नौकरी, व्यवसाय या मेहनत मजदूरी कर सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने हाल में बयान देकर स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत को एक राष्ट्र नहीं समझते बल्कि पंजाब को अपनी बपौती समझते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि सरकार आती-जाती रहती है, चरणजीत चन्नी को यह नहीं समझना चाहिए कि वे ताउम्र मुख्यमंत्री रहेंगे लेकिन देश एक है और एक ही रहना चाहिए, इसमें अलग से यूपी, बिहार या दिल्ली कहां से आ गया।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में भी ऐसा ही बयान दिया था कि भारत कोई राष्ट्र नहीं बल्कि राज्यों का एक संघ है। इसी तरह का बयान अब चरणजीत चन्नी ने दिया है। ऐसा लगता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने आका को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया है लेकिन इससे पूर्वांचलवासियों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को भारत को एक अखंड राष्ट्र समझने की आदत डाल लेनी चाहिए और अपने इस बयान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को पूर्वांचलवासियों से माफी मांगनी चाहिए।