सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि सुधार हेतु पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ाया

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि सुधार योजना हेतु पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है।
       यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि वंचित किसान शीघ्र पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। किसानों के हितों के विकास के लिए शुरू की गई सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि सुधार योजना योजना के तहत किसान को एक हजार रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जो कि किसान के अंशदान में समायोजित कर दी जाएगी। आवेदक किसानों की सहमति तथा अनुकूल कार्य दशाओं के बाद भूमि सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। पंप हाउस व नागरिक संरचनाओं के लिए किसान द्वारा जमीन व सहमति दी जाएगी। इच्छुक किसान अब 15 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं। किसान विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802117 तथा वेबसाइट  https://agriharyana.gov.in  पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।