पंजाब में भी बीजेपी आई तो एससी बीसी के आरक्षण के साथ होगी छेडख़ानी- खोवाल

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के एजेंडे को पूरे देश में लागू करते हुए एससी बीसी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री कई बार खुले मंच व जनसभाओं में इसकी घोषणा कर चुके हैं। अगर बीजेपी पंजाब में भी सत्ता में आई तो हरियाणा की तरह यहां भी एससी बीसी के आरक्षण के साथ जरूर खिलवाड़ करेगी। एडवोकेट खोवाल पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजेंद्र कौर भट्टल के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान लहरागग्गा विधानसभा क्षेत्र के  विभिन्न गांवों में एससी बीसी समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे थे।
विधानसभा के गांव मुणक, भूलन, गग्गा व लहरा सहित दर्जनों गांवों में प्रचार करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियां केवल पूंजीपतियों के हित में है। विशेष तौर पर बीजेपी व आप पार्टी शोषित वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है और लगातार एससी बीसी वर्ग के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्रीमिलेयर के नाम पर पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री इसे एक प्रयोग बताते हुए इसे पूरे देश में लागू करने के दावे कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल आएसएस के एजेंडे पर चल रही है, जो पहले ही एससी बीसी के आरक्षण के खिलाफ है। अगर पंजाब में भी बीजेपी आई तो यहां पर भी आरएसएस का एजेंडा जनता पर जबरदस्ती थोंपा जाएगा। हरियाणा के पिछड़ा वर्ग के लोग इसेे भुगत रहे हैं। शैलेश वर्मा ने कहा कि एससी बीसी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर इस आरक्षण विरोधी पार्टी को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे बीबी राजेंद्र कौर को भारी बहुमत के साथ विधानसभा में भेजें ताकि पंजाब में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करे और बीजेपी क मंसुबों को नाकाम किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ शैलेष वर्मा पूर्व जेडएमईओ, सतबीर वर्मा, अमर सिंह गैबीपुर, वीरेन्द्र सेलवाल व वेद प्रकाश सिवानी आदि मौजूद थे।