श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने उकलाना हलके के गांवों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाएं जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शहरों के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नगारिकों को बिजली, पेयजल, शिक्षा, सडक़े, सिंचाई तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने हल्के के गांव भैणी बादशाहपुर में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिम, स्कूल में निर्माण कार्यों व डॉ बी आर अंबेडक़र भवन का उदघाटन किया। गांव सरहेड़ा में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित सिंचाई नाले, पुस्तकालय, पार्क की चार दिवारी, एससी व सामान्य वर्ग की चौपाल का उदघाटन किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने गांव भाड़ा में 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित आम रास्ते का निर्माण, सामान्य चौपाल तथा तालाब की चारदीवारी का उदघाटन किया। इसके अतिरिक्त गांव पनिहारी में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अनिल बालकिया, कैप्टन छाजूराम, मास्टर बलराज, दिलराज पूनिया, राधिका गोदारा, प्रदीप, जगदीप कुंडू, संदीप, राजेंद्र, सुरेश पुनिया, डॉ धीरा, राजा लाठर, राम किशन सहित विभिन्न गांवों के सरपंच मनू सरपंच, राधेश्याम, मनवीर, दिलबाग, रामकुमार आदि उपस्थित थे।