मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता : एडीसी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक मतदाता प्रतिभागी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए। इस प्रतियोगिता में क्विज, स्लोगन, गीत, वीडियो मेकिंग एवं पोस्टर डिजाइन का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी  https://ecisveep.nic.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिताओं मे विभिन्न श्रेणियों में प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, चुनाव तहसीलदार सतबीर लांबा, सेंट जोसफ स्कूल से अजीत कुमार, चुनाव कानूनगो रीना, सतबीर सिंह व मनोज कुमार भी उपस्थित थे।