हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक कर दी है। वंचित किसान शीघ्र अपनी रबी फसलों का शत-प्रतिशत पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शुरू किए गए पोर्टल के माध्यम से किसान अपने कृषि उत्पादों को आसानी से मंडियों में बेच सकते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी सीएससी सेंटरों पर पोर्टल पर पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है। किसान स्वयं अपनी फसल का पंजीकरण विभाग की वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर कर सकते हंै। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर संपर्क भी किया जा सकता है। किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि उप-निदेशक, सहायक कृषि अभियंता, खंड कृषि अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।