जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 25 फरवरी को

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में 25 फरवरी को प्रातः: 8 बजे जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा और इन्हें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों की आयु अनुसार विभिन्न समूह बनाए गए हैं। इनमें 5 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए हरा समूह तथा 10 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सफेद समूह शामिल हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि मानसिक व शारीरिक तौर पर दिव्यांग 5 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों को पीला समूह तथा 11 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को लाल समूह में शामिल किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।