हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि कहा कि हरियाणा के वार्षिक बजट में हरियाणा सरकार को धान व गेहूं पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत करनी चाहिए, जो कि अब 4 प्रतिशत ली जा रही है।हरियाणा सरकार द्वारा लगाया गया नया ट्रेड टैक्स हटाने के साथ-साथ कृषि उपज मिलें व गांव स्तर पर नए उद्योग लगे उसके लिए हरियाणा का एसजीएसटी में पूरी तरह छूट देनी चाहिए ताकि गांवों में बंद पड़े हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, कुलर, पंखे, साबुन,पलंग, निवारा, तेल, आयल व फ्लोर मिलें आदि उद्योगों को पूर्ण जीवनदान मिल सके। गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग चालू होने से गांवों में ही लाखों महिलाएं व बेरोजगार युवाओं को उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई व खराब कानून व्यवस्था में अव्वल स्थान पर है। सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए सबसे पहले हरियाणा में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। जिसमें व्यापारी व उद्योगपतियों को बिजली के बिलों में सब्सिडी, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन देनी चाहिए ताकि प्रदेश में पहले से ज्यादा व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिल सके और प्रदेश में नए नए उद्योग लगेंगे तो हरियाणा के लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।