हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः संत-महात्मा, ऋषि-मुनि भगवान का रूप होते हैं। संत-महापुरुष किसी जाति/धर्म/संप्रदाय से ना होकर पूरे समाज का मार्गदर्शन करते हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बुधवार को स्थानीय आजाद नगर स्थित संत गुरू रविदास भवन परिसर में संत शिरोमणि गुरू रविदास की 645वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित हुए यह विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना व दलबीर भारती (सेवानिवृत आईपीएस) भी उपस्थित थे।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि संत-महापुरुषों के जन्मदिन इसलिए मनाए जाते हैं, ताकि उनकी शिक्षाएं, आदर्श एवं विचारों को व्यक्ति अपने जीवन में अपनाकर समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना योगदान दे सके। हमारे देश के संत-महात्माओं, ऋषि-मुनियों, पीर-पैगंबरों ने सदैव मानवता को जीवन का सही रास्ता दिखाया है। ऐसे महापुरुषों में संत शिरोमणि गुरू रविदास का नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है। उन्होंने किसी जाति या संप्रदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता की भलाई के लिए कार्य किया। उनके विचार, शिक्षाएं और आदर्श वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं और प्रकाश स्तंभ की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। संत रविदास ने सदैव छुआछूत व ऊंच-नीच का विरोध किया। उनका मानना था कि व्यक्ति जन्म से छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने कर्मों से छोटा या बड़ा होता है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोविड एवं विभिन्न आंदोलनों के कारण जिस गति के साथ विकास कार्य किए जाने थे, वे नहीं हो पाएं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में योजनाबद्घ ढंग से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। प्राथमिकता के आधार पर सडक़ों एवं गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 10.50 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल अभाव वाले क्षेत्रों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया। डिप्टी स्पीकर ने संत गुरू रविदास भवन में पुस्तकालय स्थापित करने तथा कमरे के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
मेयर गौतम सरदाना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गुरू रविदास जन्मजात संत थे। उन्होंने 14वीं सदी में भक्ति आंदोलन से समाज सुधार का साहसिक और ऐतिहासिक काम किया। गुरू रविदास द्वारा समाज सुधार के लिए शुरू किए गए कार्य समाज एवं राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। विशिष्ट अतिथि दलबीर भारती, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पार्षद पिंकी शर्मा और सुनीता रेडू ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया, संत शिरोमणि गुरू रविदास समिति के प्रधान सतीश कुमार, उप-प्रधान दीवान सिंह, तरूण जैन, रामचंद्र गंगवा, राजबीर ग्रोवर, हंसराज मोर, रजनीश, मास्टर बिजेंद्र सिंह, जगदीश गहलोत, ओमपति, सुनीता रेडू, महेंद्र, अशोक मित्तल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।