गांव बालक में गुरू रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बुधवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास की 645वीं जयंती पर गांव बालक में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव-निर्मित लाइब्रेरी का उदघाटन किया और गांव में  विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास किसी जाति या संप्रदाय विशेष के गुरू नहीं थे, बल्कि पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक थे। वे जात-पात, छुआछूत के विरोधी थे और उनके द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए गए कार्यों को पूरा समाज एवं राष्ट्र सदैव याद रखेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग सेे लागू किया गया है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवाओं, निराश्रित बच्चों एवं दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने उकलाना में संत गुरू रविदास जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भी शिकरत की।
इस अवसर पर अनिल बालकिया, कैप्टन छाजूराम, मास्टर बलराज कुंडू, संदीप सरपंच, साधु राम रेडू, चंद्रभान सेलवाल, श्रीकृष्ण लाल, सत्यवान सरपंच, जसवीर रेडू, राजकुमार, मास्टर बलराज, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, सुभाष रेड्डïू, विनोद बोबुआ, जयपाल इसरहेड़ी, कुलदीप, मनजीत, गुणपाल, राकेश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे