समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण हेतु शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार जरूरी : डिप्टी स्पीकर

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार बहुत जरूरी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा और उच्च कोटि के संस्कार देकर ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है।
वे बुधवार को गांव न्यौली कलां में एससी चौपाल में हॉल कमरे का उद्घाटन करने के पश्चात संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम वासियों को संत रविदास के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम संत-महात्माओं के विचारों, शिक्षाओं और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर ही आगे बढ़ सकते हैं। संत रविदास ने समाज और मानवता की भलाई के लिए कार्य किए। वे छुआछूत और जात-पात के घोर विरोधी थे। उनका मानना था कि मनुष्य जन्म से छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने कर्मों से छोटा या बड़ा होता है। वे पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक थे।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल अभाव वाले गांवों एवं ढाणियों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान समस्त ग्रामवासियों के लिए काम आते हैं, इसलिए इनका प्राथमिकता के आधार पर नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, दलबीर भारती (सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी), एसडीएम अश्वीर नैन, न्यौली कलां के सरपंच अनिल शर्मा, पूर्व सरपंच बलजीत सिंह, कौशल, संदीप लांबा, धर्मवीर, मास्टर वीरेंद्र, वेदपाल, राममेहर सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित थे ।