सब्सिडी पर पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के बागवानी विभाग की ओर से किसानों को पॉली हाउस व नेट हाउस लगाने का मौका दिया है। इच्छुक किसान 15 फरवरी तक विभाग की वेबसाइट  www.polynet.hortharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बागवानी किसानों से वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 के पॉली हाउस व नेट हाउस लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिन किसानों ने सब्सिडी पर पॉली हाउस एवं नेट हाउस लगाने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। पात्र किसानों का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा और उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार लाभ दिया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए बागवानी सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर सभी कार्य दिवसों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।