हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक व मंदिर में पूजा पाठ का कार्यक्रम अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर लगभग 277 एकड़ में बना हुआ है। जहां पर हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान व पंजाब के व्यक्ति ईलाज करवाने के लिए आते हैं। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे को देखते हुए सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना जाए ताकि हादसों में घायल मरीजों का तुरंत ईलाज करके उनकी जान बचाई जा सके। जबकि रोड हादसों के कारण समय पर ईलाज ना होने से काफी मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाने से मरीजों को बहुत सस्ता और अच्छा ईलाज समय पर हो सकेगा। अग्रोहा में ट्रामा सेंटर ना होने से गरीब व्यक्तियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अग्रोहा में ट्रामा सेंटर खोलने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की टीम राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में अग्रोहा के विकास में रात दिन लगी हुई है। हमारा मुख्य उद्देश्य अग्रोहा को रेलवे लाईन से जुड़वाना, अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना, अग्रोहा को उप तहसील बनाने, इंडस्ट्रीज जोन व रिहायशी सेक्टर आदि बनाने का हमारा पूरा प्रयास है। अग्रोहा धाम के साथ प्रदेश, देश व विश्व के वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हुई है, जहां पर हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। श्री गर्ग ने बताया कि 16 फरवरी को पूर्णिमा के पावन पर्व पर अग्रोहा धाम शक्तिपीठ में भजन संध्या व माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा।