रेडोनिर्यस द्वारा साईकिल प्लैश यात्रा 2022 का भव्य आयोजन

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   हिसार शहर में पहली बार लोकप्रिय बनाने के लिए एसीपी फ्रांस ओडेक्स इडिय़ा. इन के सहयोग से रेडोनिर्यस  द्वारा प्लैश 2022 का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन 12 फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया इनलाइट स्पोट्स परिजात चौक पर किया गया। यह जानकारी देते हुए निशांत महता ने बताया कि जिसमें लगभग 400 किलोमीटर साइकिंग 24 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य था इनमें दो टीमों का रुट माता चिंतपूर्णी हिमाचल प्रदेश से आनन्द पुर साहिब से अबाला होते हुए हिसार तक 24 घंटे में पूरा किया गया। दूसरी टीम जो पंजाब से आई हुई थी इस टीम ने 466 किलोमीटर  24 घंटे में पूरा करके एक नया रिकार्ड स्थापित किया। इसमें भाग लेने वाले साइकिलीस्ट के नाम कैप्टन निंशात महता  डा. संचित वर्मा मुकेश, नमन, केवल और मनीश थे। दूसरी टीम में अजय सांगवान कैप्टन, योदाश गुरपीद्र, गुरदीप,  चंद्र पाल थे। तीसरी टीम में मलवाई राइडर में साहिल सचदेवा कैप्टन डा. सज्जन प्रीत, डा. गुरकिरत सिंह, डा. कर्मजीत सिंह ने भाग लिया और सभी सफलता पूर्वक लक्ष्य पूरा किया। इस राइड के दौरान डा. अरुण अग्रवाल व मनोज अग्रवाल ने मार्शल की भूमिका निभाई है।