बीकानेर , राजस्थान, सज्जन सिंह चारण: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में स्वयं भू घोषित झोलाछाप फर्जी चिकित्सक बनकर अनपढ़ भोले भाले ग्रामवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर किसान रोगी व्यक्तियों को बाड़मेर जिले की तहसील चौहटन ग्राम पंचायत बावड़ी कला में स्वय भू फर्जी चिकित्सक श्रवण दान व जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बड़ली में ठीक इसी प्रकार फर्जी चिकित्सक टीकम चौधरी रोगी व्यक्तियों को इलाज के नाम पर ठगी का काम पिछले लंबे समय से कर रहे हैं इन झोलाछाप चिकित्सकों के पास ना तो कोई डिग्री है ना ही कोई डिप्लोमा अपनी मनमर्जी से स्वयं भू चिकित्सक बन कर सरकारी प्रशासन तंत्र को नजरअंदाज कर धता बताते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं और मजे की बात देखिए कि आज तक जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है सैकड़ों लोगों की इलाज के दौरान जान जा चुकी है।