मेंथा की आधुनिक खेती और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर किसान शिविर आयोजित

 हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः    बागवानी विभाग हरियाणा के तत्वाधान में बागवानी मिशन के तहत मेंथा की आधुनिक खेती और इसकी पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर किसान शिविर आयोजित किया गया, जिसमे काफी संख्या मे किसान शामिल हुए। किसानों को बताया गया कि कैसे वे मेंथा  की खेती करके परंपरागत फसलों की बजाय ज्यादा मुनाफा कमा सकते हंै। हरियाणा का कोई भी किसान अगर मेंथा की खेती करता है तो वह अपने मेंथा तेल को 1000/- लीटर  या बाजार भाव, जो ज्यादा होगा, की कीमत पर बेच सकता है, इसका लिखित एग्रीमेंट होगा। अगर कोई किसान अपने खेत मे मेंथा पिराई की मशीन लगाना चाहे तो उसको कंपनी द्वारा एक लाख रुपये की सब्सिडी के अलावा बागवानी विभाग की तरफ से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अतिरिक्त राशि के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिना किसी सिक्योरिटी के किसान को ऋण देगा। इस अवसर पर बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी श्री सुरेंदर सिहाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय मैनेजर दिनेश गुलाटी तथा एमएसएमई के जिला केंद्र प्रमुख जनक राज मौजूद रहे।