मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना होगी ऑनलाइन, जरूरतमंदों को होगा फायदा : उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष योजना को अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्र पर आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना को ऑनलाइन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अंत्योदय सरल पोर्टल की सहायता से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को जल्द मिल सकेगा। सरकार द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक इस योजना का लाभ जल्द पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से इस योजना को ऑनलाइन स्वरूप प्रदान किया जाएगा। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचेगा। इसके उपरांत आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वेरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय के लिए जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी।