पाली, राजस्थान, जगदीश सीरवी: आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर निम्न विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आग्रह किया।
- संसदीय क्षेत्र के औसियां, मथानिया, तिंवरी, पीपाड़ रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, सोजत, सोमेश्वर रोड़, सेाजत रोड़ और जवाली रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग।
- बनाड़-भोपालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 160 पर आरओबी निर्माण।
- रानी व मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में पुरानी रेल लाइन के समानान्तर फ्रेट कॉरिडोर हेतु नवीन रेल लाइन बनी रही है। नवीन रेल लाइन के नीचे अण्डर पास का निर्माण हो रहा है लेकिन पुरानी रेल लाइन के नीचे नहीं। इस कारण दुर्घनाएं अधिक होती है, जिसमें आमजन व पशुधन की हानि होती है। फ्रेड कॉरिडोर के तहत बन रही नवीन रेल लाइन के समकक्ष पुरानी रेल लाइन के नीचे भी अण्डर पास बनाए जाएं।
- जोधपुर-बिलाड़ा ट्रेन के फेरे बढ़ाने हेतु।
- बिलाड़ा-बर या बिलाड़ा-रास नई रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान की जाएं।
- मावली-मारवाड़ रेलवे लाइन के आमान परिवर्तन परिवर्तन की मांग।
- पाली शहर के सर्वोदय नगर में रेलवे लाइन के नीचे अण्डर पास बना हुआ है। इस अण्डर पास के समीप बहते नाले के कारण यहां हर समय पानी का भराव रहता है। इसका निस्तारण अति आवश्यक है।
- तिंवरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने हेतु।
माननीय मंत्री जी द्वारा इन प्रमुख मांगो को सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने की दिशा में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन देने के लिए का समस्त संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार।