उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षार्णियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में संस्थान के निदेशक को नए कोर्स आरंभ करने के निर्देश दिए
     उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को गांव गंगवा में स्थित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का दौरा किया। उन्होंने संस्थान के निदेशक तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को हिदायत दी कि वे युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप नए कोर्स आरंभ करें। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन के प्रशिक्षार्णियों को कोर्स की अवधि पूरी होने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में उद्योगों की प्राथमिकताएं बदली हैं, इसलिए संस्थान में पहले से चले आ रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बदलाव के साथ-साथ नए कोर्स डिजायन किए जाएं।
इस अवसर पर उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान वर्ष 2014 में आरंभ किया गया था। अभी तक विभिन्न कोर्स के लिए 191 बैच के 4719 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से 3188 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित कर चुके हैं। संस्थान से प्रशिक्षण पा चुके 952 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण भी प्रदान किया गया है। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार तथा संस्थान के निदेशक कुलबीर श्योकंद सहित स्टाफ सदस्य व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।