उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्थानीय पंचायत भवन में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजत जयंती हॉल के रेनोवेशन के कार्यों को लेकर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें भी दी। रेनोवेशन कार्यों को लेकर 132.03 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है और इस कार्य को 31 मार्च 2022 तक पूरे किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि रेनोवेशन कार्यों में नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल किया जाए। भविष्य में रजत जयंती हॉल में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे, इसलिए विशेष तौर पर यह ध्यान रखा जाए कि यह हॉल पूरी तरह से साउंड प्रूफ हो। इसके अलावा यहां कलाकारों के लिए ग्रीन रूम तथा मीडिया छायाकारों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएं। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।