हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मंगलवार को उनके निवास स्थान पर शोक व्यक्त करने पहुंचे महामहिम राज्यपाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, वीरचक्र और उनके परिजनों को ढांडस बंदाया। उन्होंने कहा कि मेजर करतार इस देश के सच्चे सपूत थे। उनके सानिध्य व मार्गदर्शन में मैंने बहुत कुछ सीखा है। मेजर करतार सिंह ने सेना में रहकर अपनी वीरता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और बाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर इस देश की सेवा अंतिम सांस तक करते रहे। मेजर करतार सिंह जैसे व्यक्ति विरले ही धरती पर जन्म लेते है जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं।
मंगलवार को कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई, एसडीएम अश्वीर नैन व राजेंद्र जांगड़ा जीजेयू रजिस्ट्रार अवनीश वर्मा, मुनीष सिंगला, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष के एल रिणवा, सुभाष मल्होत्रा, कैप्टन विक्रम, दलजीत फोगाट, बीर सिंह बामल, पतंजलि से ईश आर्य, मुकेश कुमार, वीरेंद्र वडाला, केसी बांगड़, अनिल महिल, हरपाल सिंह सरसाना, जीसी नारंग, डॉ कुलवंत जांगड़ा, राजकुमार गंगवा, सुरेश धुपवाला, कर्नल एसके कुंडू, एस अग्रवाल, कर्नल ताराचंद, लेफ्टिनेंट कर्नल हवा सिंह, बलबीर सिंह, डॉक्टर भूप सिंह, प्रोफेसर आरएस सिवाच, गजेंद्र फोगाट, कर्नल एम एस श्योराण, कर्नल ओम प्रकाश,वीर कुमार यादव, रवि सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, जगबीर लोहान, राजकुमार इंदौरा, धर्मवीर गुप्ता, हरकेश चौहान सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों व पूर्व सैनिकों की ओर से मेजर करतार सिंह को श्रद्घांजलि दी गई।