कालीरावण गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, 58 युनिट रक्त संग्रहित

  हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः गांव कालीरावण के ग्राम सचिवालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 58 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच प्रभु कस्वां, महेंद्र सिहं सहू, प्रो. सुभाष बिश्नोई, तेलूराम सहारण, रवि सिवाच, सुनील गोदारा, कुलदीप बिश्नोई, रामफल नूनिया, बलबीर खिचड,ओमप्रकाश शर्मा, शमशेर गोदारा व युवा विकास क्लब, कालीरावण ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के संयोजक समाजसेवी राजेश निर्बाण ने बताया कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम है। हमें समय—समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। महलसरा के सुरेश गोदारा बॉक्सर ने युवाओं को हर तीन महीने में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और रक्तदान से शरीर में होने वाले फायदों के बारे बताया। उन्होंने बताया कि अभी देश, प्रदेश व गांवों में रक्तदान के प्रति बहुत जागरूक होने की जरूरत है। आज भी देश में लगभग हर साल 40 लाख लोगों की रक्त की कमी से मृत्यु हो जाती है।
इस अवसर पर तेलूराम सहारण ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। युवा क्लब कालीरावण को उसके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में सिविल हस्पताल हिसार से मेडिकल टीम ने 58 यूनिट रक्त का संग्रह किया। इस दौरान गांव के युवा कैलाश गोदारा, विनोद गोदारा, कुलदीप निर्बाण, रोशन लाल, विष्णु, विक्रम, सुशील, संदीप, पवन ताखर, हवासिहं, सन्तोष रानी, अंगूरी देवी व अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।