हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी का कार्य शुरू कर दिया गया है। लाभार्थी किसान 31 मार्च तक अपनी वैरीफिकेशन कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत ई-केवाईसी का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करें। यह कार्य www.pmkisan.gov.in पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से नि:शुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पंजीकृत किसान शीघ्र अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, ताकि शीघ्र अति शीघ्र उन्हें योजनाओं का लाभ मुहैया करवाया जा सके।