आईटीआई प्रमाण पत्र में शुद्धिकरण के लिए ग्रीवेंस पोर्टल आरंभ

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  भारत सरकार द्वारा आईटीआई छात्रों के प्रमाण पत्र में शुद्धिकरण के लिए ग्रीवेंस पोर्टल आरंभ किया गया है। यह जानकारी देते हुए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए ग्रीवेंस पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2014 से 2019 तक पास आउट छात्र स्वयं अपने आईटीआई प्रमाण पत्र में शुद्धिकरण के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। छात्र पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि तथा फोटो के शुद्धिकरण के लिए मेरिट सर्टिफिकेट की प्रति अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र को फोटो के शुद्धि के लिए शपथ पत्र अपलोड करना होगा। छात्र संबंधित वेबसाइट  https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/Trainee/Authentication.aspx के पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।