तमिलनाडु पौन ब्रोकर्स एंवम् ज्वैलर्स एसोशिएसन

पाली, राजस्थान, जगदीश सीरवी:  तारीख 05-02-2022 को दोपहर 4 बजे के करीब लीला ज्वैलर्स पेरुन्गटूर, वेम्बाकक्म तालुक, तिरुवनामलैई जिले में लुम्बारामजी सीरवी की दुकान पर15 साल पहले बेची गई जमीन जिस पर 12 वर्ष पहले ही दुकान(वर्तमान पेढी)का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। उसके बारे में 5 फुट जमीन पर आधिपत्य(ज्यादा) करने की झूठी बात लेकर दो व्यक्ति(पिता-पुत्र) दुकान पर अचानक आकर वहाँ बैठे लुम्बारामजी के सुपुत्र और उनकी भाई की पत्नी के साथ अनैतिक व्यवहार और मारपीट करने लगे। कथित पिता -पुत्र ने धक्का मुक्की के साथ खुलेआम मारपीट की और दुकानदार को डराने -धमकाने की कोशिश की।
घटना का विडियो सी सी टी वी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। जिसकी फुटेज देर रात को वेम्बाक्कम तालुक प्रभारी श्रीमान् पारसमलजी पंवार ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री और तमिलनाडु पौन ब्रोकर्स एंवम् ज्वैलर्स एसोशिएसन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष परम आदरणीय स्वामी तेजानंदजी महाराज को शेयर किया। माननीय प्रदेशाध्यक्ष महोदय एक महीने के लिए बिना अन्न ग्रहण किए केवल दूध पानी लेकर साधना में लीन हैं। सुबह जल्दी
स्वामीजी ने फुटेज देखते ही तालुक प्रभारी से बात करके घटना की विस्तृत जानकारी ली और तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पंहुंचकर पीङित व्यापारी से मिलकर चैयार पुलिस इंसपेक्टर श्री बालु सर से आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही करने का अनुरोध किया। पुलिस दोनों दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके मोरनम पुलिस स्टेशन लेकर गई, जिनपर उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस कार्यवाही में माननीय प्रदेशाध्यक्ष महोदय के साथ वेम्बाकक्म तालुक प्रभारी श्री पारसमलजी पंवार, सीरवी समाज ट्रस्ट वेम्बाकक्म के अध्यक्ष श्री बाबुलालजी काग, पीङित व्यापारी श्री लुम्बारामजी सेपटा, पेमारामजी परिहार, श्री इन्दारामजी राठौङ मौजूद रहे।
सभी आदरणीय क्षैत्रीय महानुभावों और माननीय प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानंदजी महाराज को इस घटना पर अविलंब संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
सदैव सजग और सचेत रहकर  सावधानीपूर्वक अपना व्यापार करें।
मीडिया सह-सचिव
तमिलनाडु पौन ब्रोकर्स एंवम् ज्वैलर्स एसोशिएसन