उपायुक्त ने जहाज कोठी स्थित संग्रहालय का किया निरीक्षण

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को जहाज कोठी स्थित संग्रहालय का निरीक्षण किया और संग्रहालय में रखे मिट्टी के बर्तन, देवी-देवताओं की मूर्तियां, राखी गढ़ी से प्राप्त मृदभांड सहित अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली।
संग्रहालय के क्षेत्रीय प्रभारी दरबार सिंह ने उन्हें अवगत करवाया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के जोनल म्यूजियम में छोटे व बड़े मिट्टी के बर्तनों, पत्थर पर उकेरी गई देवी-देवताओं की मूर्तियां तथा राखी गढ़ी से प्राप्त मिट्टी के बर्तन, प्राचीन मृदभांड, भगवान महावीर, ब्रह्मा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि जोनल संग्रहालय में प्राचीन मृदभांड को देखने के लिए आने वाले व्यक्तियों हेतु फीस निर्धारित की गई है। बच्चों के  लिए 10 रुपये, व्यक्तियों के लिए 25 रुपये तथा विदेशी नागरिकों के लिए 75 रुपये फीस निर्धारित की गई है।