सोजत सीटी, जिला पाली राजस्थान, जगदीश सीरवी: श्री आई माताजी की असीम अनुकम्पा से गागुड़ा में निर्मित भव्य मारवाड़ की धन्यधरा गाँव श्री आई माताजी के नव शिखरबद्ध मन्दिर ( वडेर ) की प्राणयह प्रतिष्ठा में भी आई माताजी , गजानन्दजी हनुमानजी , सरस्वतीजी , शिव - पार्वतीजी राधा कृष्णजी, भेरुजी ( गौरा ) आई माताजी की पाट व अखण्ड ज्योत स्थापना का आयोजन शुभ दिन वि स . 2078 माघ मुदी 9 ( नवमी ), दिनांक 10 फरवरी 2022, गुरुवार, अभिजीत वेला में आई पथ के धर्मगुरु परम श्रद्धेय श्रीमान् दीवान माधवसिंहजी साहब, पुना महाराज एवं अंत महात्माओं के पावन सानिध्य में होने जा रहा है अतः आपसे करबद्ध अनुरोध है की आप समस्त सपरिवार सगे सम्बन्धियों ईष्ट मित्रों सहित इस विशाल धार्मिक महोत्सव में पधारकर महायज्ञ की शोभा बढ़ावें व धर्म लाभ लेवें । मांगलिक कार्यक्रम माघ वदी अमावस्या ( 30 ) , मंगलवार दिनांक 1 फरवरी 2022 भजन संध्या पूर्व विभिन्न चढ़ाव की बोलियो ( जाजम प्रधान यजमान मूर्तियां का धान्याधिवास ) समय सायं 7.15 बजे से विशेष प्रस्तुति : - शैतानसिंह एण्ड पार्टी माघ सुदी 4, शुक्रवार, दिनांक 4 फरवरी 2022 श्री गणेश पूजन एवं जाजम स्थापना समय प्रातः 9.15 बजे से माघ सुदी 7, सोमवार दिनांक 7 फरवरी 2022 नवग्रह हवन , पोडश मातृ का पुत्रर समय प्रातः 9.15 बजे से मूर्तियों का फलादिवास आरती पुर्व भजन संध्या समय सायं 7.00 बजे से विशेष प्रस्तुति : रमेश माली , शंकर टांक एण्ड पार्टी एण्ड नृत्य कलाकार माघ मुदी 8 मंगलवार दिनांक 8 फरवरी 2022 श्री अष्टलक्ष्मी हवन समय प्रातः 9.15 बजे से मूर्तियों का मिठानादिवास आरती एवं भजन संध्या समय सायं 7.00 बजे से विशेष प्रस्तुति : - रमेश माली , सोनु सिसोदिया एण्ड पार्टी कलाकार नुतन गहलोत, हमीरराम सोनल राईका माघ सुदी 8 बुधवार दिनांक 9 फरवरी 2022 प्रात : 7.159- घरी पाताबी की भैलू , दीवान साहब का मंगल धावणा, कलश शोभा यात्रा वास्तु शांत हवन व धाउ दिकपाल देवताओं का पूजन सायं 5.158- धर्मवण ( ध ) पतियो का पुष्पाति घुनादिवास , सार्च काल आरती पुर्य बोलियां का कार्यक्रम विशेष प्रस्तुति : रमेश माली, श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी कलाकार रेना गोस्वामी, रवि बंजारा , कानू काकी आंगड़ अंबानी माघ सुदी 9 गुरुवार दिनांक 10 फरवरी 2022 प्रातः 7.15 बजे भैरुवली, मूर्तियों का न्यासध्यान अभिषेक अभिजीत मुहूर्त्त समय प्रातः 12.15 बजे मूर्ति स्थापना, ध्वजा शिखर, ईण्डा पूर्णाहूति, आरती पुष्पांजलि : विशेष आकर्षण : प्रतिष्ठा के दौरान मन्दिर के शिखर पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जायेगी । दिनांक 10 फरवरी 2022 , गुरुवार दोपहर : श्री दीवान साहब का आशीर्वचन एवं अतिथियों का सम्मान समारोह : महाप्रसादी : माघ मुदी 9 ( नवमी ) गुरुवार , दिनांक 10 फरवरी 2022 प्रातः 12.15 बजे से : निवेदक : कोटवाल जमादारी पंचगण एवं समस्त कार्यकारिणी सोजत सिटी।