हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हिसार के कैमरी गाँव में रामनगर कालोनी के लोगों के साथ पीने के पानी को लेकर 10 वर्षों से भेदभाव हो रहा है। कालोनीवासी पीने का पानी टैंकर से डलवाते है ओर मजबूरन महीने भर उसी पानी को पीते है राजेश खनगवाल ने बताया कालोनीवासीयों को काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है। नलवा से विधायक ओर प्रसाशनिक अधिकारी सोए हुए हैं। बार बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ । खनगवाल ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से मुलाक़ात कर इस समस्या के बारे में अवगत कराया। श्री ओ पी चौटाला ने आश्वासन दिया आपकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।