एचएयू के अंकुश चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि महाविद्यालय, कौल के छात्र अंकुश चौधरी ने 15वें अंतर-विश्वविद्यालय डिबेट प्रतियोगिता-युवा 2022 में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतियेागिता गोबिन्द बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टैक्नोलोजी, पंतनगर, उत्तराखंड में आयोजित की गई। डिबेट का विषय स्वतन्त्रता के उपरांत देश के युवाओं ने स्वतन्त्रता की अक्षुण्णता बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास किया है, रखा गया था। कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने इस उपलब्धि पर अंकुश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंकुश चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रकाल में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जो जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनता है। सभी छात्र-छात्राओं को स्वयं को आने वाले प्रतियोगी युग के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले कर अभी से तैयार करनी चाहिए। लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी के सरंक्षक और छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ.. देवेन्द्र सिंह दहिया ने अंकुश को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. अपर्णा ने अंकुश को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों के चयन में सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. देवव्रत यादव और सचिव डॉ. राजेश कथवाल ने अहम भूमिका निभाई।