अपने जीवनकाल में कभी परिचय के मोहताज नहीं रहे मेजर करतार सिंह : मुनीष ग्रोवर

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मुनीष ग्रोवर ने आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के पिता मेजर करतार सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मेजर करतार सिंह के निधन से संगठन व समाजसेवा के क्षेत्र में जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति नहीं हो सकती।
जिला प्रभारी मुनीष ग्रोवर आज जवाहर नगर स्थित मेजर करतार सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक जताया। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि मेजर करतार सिंह अपने जीवनकाल में कभी परिचय के मोहताज नहीं रहे। सेना में रहकर उन्होंने युद्ध में दुश्मन के दांत खट्टे करके ख्याति हासिल की और सेवानिवृति के बाद आरएसएस व सामाजिक कार्यों से जुडक़र ख्याति अर्जित की। ऐसे में उनके निधन से हर क्षेत्र को क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने मेजर करतार सिंह के चित्र पर फूल पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि आज पूरा दिन स्व. मेजर करतार सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का आना-जाना लगा रहा। इनमें मुख्य रूप से हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी सुमित यादव, रोहतक से सतीश नांदल, जींद विधायक कृष्ण मिड्डा, सुरेन्द्र कालू, हरकोफैड प्रदेश प्रभारी पीयूस मेहता, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, एमडी एचएलआरडीसी डा. श्रीकिशन बागोरिया, सेवानिवृत आईएएस टीएल सत्यप्रकाश, कंडेला खाप प्रधान टेकराम कंडेला, किसान संघ से वीरेन्द्र बडख़ालसा, सोनीपत पूर्व जिला कार्यवाहक शशि, कृष्ण भाटिया, महेन्द्र सिंह लांधड़ी, रामस्वरूप जोहर लांधड़ी, हरसैक निदेशक डा. विरेन्द्र आर्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्रीनिवास शर्मा व एमसी सतीश सुरलिया के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया।