जिला चूरु, गांव कालवास,राजस्थान,मुकेश पंवार : आज हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गोगामेडी मैं सभी ग्राम वासियों द्वारा एक मीटिंग की गई। जिसमें मंदिर बोर्ड के निर्माण के लिए मांग रखी गई, जिससे मंदिर में होने वाली संपूर्ण आए मंदिर के विकास हेतु लग सके और यहां पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और गोगाजी पनोरमा के पुनर्निर्माण व रखरखाव, पुजारियों के ड्रेस कोड व उनका पहचान पत्र साथ होना चाहिए। सम्पूर्ण गोगामेड़ी मेला क्षेत्र व गांव के मुख्य रॉड पर स्ट्रीट लाइट जिससे चोर अपराध की घटनाओ पर अंकुश लगे। लगातार बढ़ रहे भिक्षा जैसे महिला,बच्चों पर अंकुश लगे व इन को शिक्षा मिले, पेयजल,मेला क्षेत्र की साफ सफाई, मन्दिर परिसर में शासन- प्रशासन व पुजारियों द्वारा जूत्ते चप्पल पर पाबंद आदि मुद्दे उठाए गए, जिसमे सभी ग्रामवासियों व आस-पास के क्षेत्रवासियों ने मीटिंग में शामिल होकर जोरो शोरो से मांग रखी।