हिसार में बनाया जाएगा 400 बैड का आधुनिक अस्पताल : अनिल विज

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हिसार में 400 बैड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन डा. रतना भारती एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को जगह सुझाने के निर्देश दिए हैं।
अनिल विज आज यहां वरिष्ठ भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी के आवास पर जलपान के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। वे हिसार में आरएसएस के पूर्व प्रांत संघचालक मेजर करतार के अंतिम संस्कार में भाग लेने आए हुए थे। उनके अंतिम संस्कार के बाद भाजपा नेता डा. योगेशा बिदानी के आवास पर पहुंचे अनिल विज ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान अनेक लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई, जिनके निवारण के आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य सुविधाओं पर बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि वे हिसार में 400 बैड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीएमओ डा. रतना भारती को कहा कि वे इस अस्पताल के लिए जगह सुझाएं ताकि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कियाा जा सके। गृह मंत्री अन्य मसलों पर भी चर्चा की और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
इस अवसर पर डा. योगेश बिदानी के अलावा सीएमओ डा. रतना भारती, डीएसपी जोगेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, संजय सेेहरा, विजय नागपाल, संजीव रेवड़ी, प्रोमिला पूनिया, एमसी डीसी कालोनी प्रधान राजू तंवर, सुनील ऐलावादी, विक्रांत जैन, नवीन कुमार, सुमित कुमार, आदित्य ऐलावादी, सोनू असीजा, सुभाष मेहता, प्रवीण बिमल, जतिन पाहुजा, भूपेन्द्र राघव, राकेश शर्मा, टीकाराम, सुभाष ढींगड़ा, हरीश चौधरी, डा. तरूण चुघ, डा. वैभव बिदानी, डा. समीर कम्बोज सहित अन्य भी उपस्थित थे।