प्राइवेट सैक्टर में डी.ए.वी. विश्व का सबसे बड़ा शिक्षण नेटवर्क : डॉ. जे.पी. शूर

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   पूरे देश में शिक्षा के प्रकाश को फैलाने तथा समाज के सर्वागीण उत्थान के लिए स्वामी दयानन्द के सन्देश को अमलीजामा पहनाने के लिए डी.ए.वी. कॉलेज प्रबन्धक समिति तथा आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा माननीय अध्यक्ष आर्यरत्न पूनम सूरी के नेतृत्व में निर्बाध प्रयासरत है। देश में इस समय 920 डी.ए.वी. संस्थाएं है जिनमे एक लाख के लगभग शिक्षक लगभग 50 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह जानकारी डी.ए.वी पब्लिक स्कूलों के डायरेक्टर डॉ. जे.पी. शूर ने आज डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। इस अवसर पर डी.ए.वी प्रबन्धक समिति के सचिव श्री रमेश लीखा व श्री सत्यपाल आर्य, सदस्य प्रमोद लाम्बा तथा अजय एलावादी भी उपस्थित थे। डॉ. शूर हरियाणा में स्थापित डी.ए.वी पब्लिक स्कूलों में निरीक्षण दौरा कर रहे हैं और आज हिसार पहुंचे थे। डॉ. शूर ने बताया कि कोविड काल में आर्य समाज व डी.ए.वी. संस्थाओं ने समाजसेवा का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और हमेशा की तरह पीडि़तों व उनके परिवारों की तन,मन और धन से सेवा व सहायता प्रदान की है तथा डी.ए.वी. संस्थाओं का प्रयास रहा कि विद्यार्थियों को आनलाइन व पत्राचार के माध्यम से निरन्तर शिक्षा प्राप्त होती रहे।
डी.ए.वी. संस्थाओं की साख, श्रेष्ठता व कार्यशैली के कारण पुलिस विभाग के अतिरिक्त अनेक निगमों, व बड़े प्रतिष्ठानों ने अपनी संस्थाएं डी.ए.वी. को सौंप दी हैं। शिक्षा परिणामों, खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में डी.ए.वी. संस्थाएं अग्रणी रहती है। निजी क्षेत्र में डी.ए.वी. संस्थान विश्व का सबसे बड़ा सगंठन है जिसकी अपनी डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी भी है।