प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुदान हेतु 15 फरवरी तक करें आवेदन

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सरकार द्वारा मत्स्य पालक किसानों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला मत्स्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए मछली पालन पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस स्कीम के अंतर्गत मीठे पानी, खारे पानी, बायो लोक व आरएएस हेतु अनुसूचित जाति व महिला वर्ग के लिए 60 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। इच्छुक व्यक्ति 15 फरवरी तक अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन पत्र मत्स्य विभाग हिसार में प्रेषित करवा सकते हैं। अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए नजदीक ब्लू बर्ड हिसार स्थित मत्स्य विभाग में संपर्क किया जा सकता है।